Job 18

1तब  बिलदद शूखी ने जवाब दिया , 2तुम कब तक लफ़्ज़ों की जुस्तुजू में रहोगे ग़ौर कर लो फ़िर हम बोलेंगे

3हम क्यूँ जानवरों की तरह समझे जाते हैं, और तुम्हारी नज़र में नापाक ठहरे हैं| 4तू जो अपने क़हर में अपने को फाड़ता है तो क्या ज़मीन तेरी वजह से उजड़ जाएगी या चट्टान अपनी जगह से हटा दी जाएगी

5बल्कि शरीर का चराग़ गुल कर दिया जाएगा और उसकी आग का शो’ला बे नूर हो जाएगा 6रोशनी उसके ख़ेमे में तरीकी हो जाएगी और जो चराग ऊसके उपर है, बुझा दिया जाएगा

7उसकी क़ुव्वत के क़दम छोटे किए जाएँगे और उसी की मसलहत उसे नेचे गिराएगी| 8क्यूँकि वह अपने ही पाँव से जाल में फँसता है और फँदों पर चलता है

9  दाम उसकी एड़ी को पकड़ेगा, और जाल उसको फँसा लेगा| 10कमन्द उसके लिए ज़मीन में छिपा दी गई है, और फंदा उसके लिए  रास्ते में रख्खा गया है| 11दहशत नाक चीज़ें हर तरफ़ से उसे डराएँगी, और उसके दर पे होकर उसे भगाएंगी|

12उसका ज़ोर भूक का मारा होगा और आफ़त उसके शामिल-ए-हाल रहेगी| 13वह उसके जिस्म के आ’ज़ा को खा जाएगी बल्कि मौत का पहलौठा उसके आ’ज़ा को चट कर जाएगी|

14वह अपने ख़ेमे से जिस पर उसको भरोसा है उखाड़ दिया जाएगा,  और दहशत के बादशाह के पास पहुंचाया जाएगा| 15 और वह जो उसका नहीं, उसके ख़ेमे में बसेगा; उसके मकान पर गंधक छितराई जाएगी।

16 नीचे उसकी जड़ें सुखाई जाएँगी, और ऊपर उसकी डाली काटी जाएगी। 17उसकी यादगार ज़मीन पर से मिट जाएगी, और कूचों’ में उसका नाम न होगा।

18वह रोशनी से अंधेरे में हँका दिया जाएगा, और दुनिया से खदेड़ दिया जाएगा। 19उसके लोगों में उसका न कोई बेटा होगा न पोता, और जहाँ वह टिका हुआ था, वहाँ कोई उसका बाक़ी न रहेगा। 20वह जो पीछे आनेवाले हैं, उसके दिन पर हैरान होंगे, जैसे वह जो पहले हुए डर गए थे।

नारास्तों के घर यक़ीनन ऐसे ही हैं, और जो ख़ुदा को नहीं पहचानता उसकी जगह ऐसी ही है।

21

Copyright information for UrdULB